घने कोहरे की गिरफ्त में रामानुजगंज, शीतलहर से जनजीवन प्रभावित

0
fd409d40e850cb6b4cc1517f23b025aa_558025484

बलरामपुर{ गहरी खोज }: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में सोमवार को शीतलहर और घने कोहरे ने एक बार फिर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। सुबह से ही क्षेत्र कोहरे की मोटी चादर में लिपटा रहा, जिससे सूर्य के दर्शन नहीं हो सके और तापमान में आई गिरावट ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया।
रामानुजगंज सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में हाड़ कंपाने वाली ठंड का असर साफ दिखाई दिया। लोग सुबह से ही अलाव तापते नजर आए, वहीं ठंड के कारण बाजारों और सड़कों पर चहल-पहल भी अपेक्षाकृत कम रही। घने कोहरे के चलते दृश्यता घटने से वाहन चालकों को भी सावधानी बरतनी पड़ी।
मौसम विभाग के अनुसार, आज पूरे बलरामपुर जिले में तापमान में और गिरावट दर्ज किए जाने की संभावना है। रामानुजगंज में न्यूनतम तापमान करीब छह डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। लगातार पड़ रही ठंड को देखते हुए बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। ठंड और कोहरे के इस दौर से जनजीवन पर पड़ रहे असर को देखते हुए लोग जल्द धूप निकलने की उम्मीद लगाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *