आतिशी की सदस्यता रद्द करने को लेकर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र
नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली के कैबिनेट के मंत्रियों ने दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर नेता प्रतिपक्ष आतिशी की सदस्यता रद्द करने और आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की है । यह जानकारी आज दिल्ली विधानसभा में परिसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह और मनजिंदर सिंह सिरसा ने दी। मंत्रियों ने कहा कि सिख गुरुओं का अपमान करने वाले व्यक्ति की जगह तिहाड़ जेल है। दिल्ली विधानसभा के अंदर और बाहर भाजपा विधायकों ने आज भी प्रर्दशन किया।
