महाभारत के श्लोक से प्रेरणा लेकर दृढृ निश्चय के साथ बढ़ें देशवासी: मोदी

0
pm-modi-reform-express-2025

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से महाभारत के एक श्लोक से प्रेरणा लेते हुए दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया है। उन्होंने कामना की है कि हर प्रयास में सफलता मिले। नए साल में संकल्प की सिद्धि हो।
उन्होंने ने शुक्रवार सुबह एक्स पर लिखा, ‘मेरी कामना है कि आने वाले समय में आपको अपने हर प्रयास में सफलता मिले। दृढ़संकल्प और इच्छाशक्ति से नए साल में आपके संकल्प की सिद्धि हो।’ प्रधानमंत्री मोदी ने इस पोस्ट के साथ ‘उत्थातव्यं जागृतव्यं योक्तव्यं भूतिकर्मसु। भविष्यतीत्येव मन: कृत्वा सततमव्यथै:।।’ श्लोक को भी उद्धृत किया है।
प्रधानमंत्री मोदी कल दो दिवसीय दौरे पर जायेंगे असम और पश्चिम बंगाल ये खबर भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी कल दो दिवसीय दौरे पर जायेंगे असम और पश्चिम बंगाल
यह श्लोक महाभारत के उद्योग पर्व (135/29) का है। इसका अर्थ है, ‘उठना चाहिए, जागते रहना चाहिए, और ऐश्वर्य (कल्याणकारी) कार्यों में लग जाना चाहिए। ‘मेरा कार्य अवश्य सिद्ध होगा’ ऐसा मन में दृढ़ निश्चय करके, लगातार विषाद (चिंता) रहित होकर कर्म करते रहना चाहिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *