उज्जैन में साल के आखिरी दिन भगवान महाकाल का हुआ दिव्य श्रृंगार

0
HYP_4983231_cropped_17022025_174506_img20250217wa0051_watermar_2-3x2

उज्जैन { गहरी खोज }: अंग्रेजी नववर्ष परिप्रेक्ष्य में साल के आखिरी दिन महाकालेश्वर मंदिर में पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि पर बुधवार तड़के 4 बजे मंदिर के कपाट खोले गए। भस्म आरती विशेष श्रृंगार के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर के पट खुलने के बाद पुजारियों ने गर्भगृह में स्थापित सभी देवी-देवताओं का पूजन कर भगवान महाकाल का जलाभिषेक किया। इसके बाद दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया। बाबा महाकाल के मस्तक पर चंद्र अर्पित कर दिव्य श्रृंगार किया। अल सुबह भस्म आरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया। लोगों ने नंदी महाराज का दर्शन कर उनके कान के समीप जाकर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान श्रद्धालु बाबा महाकाल की जयकारे भी लगा रहे थे। पूरा मंदिर बाबा के जयकारे से गुंजायमान हो रहा था। वहीं शहर में आज 31 दिसंबर(बुधवार) और 1 जनवरी को मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन हेतु आनेवाले श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ की को देखते हुए यातायात थाना पुलिस द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने, जाम की स्थिति से बचाने तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु विशेष यातायात व्यवस्था,वाहन पार्किंग और मार्ग परिवर्तन व्यवस्था लागू की गई है।
एसपी प्रदीप शर्मा एवं यातायात डीएसपी दिलीपसिंह परिहार ने बताया कि बुधवार एवं गुरूवार को व्यवस्था इस प्रकार रहेगी-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *