टीम इंडिया ने चौथा टी20 मैच श्रीलंका को 30 रनों से हराया

0
ghjnmj

नई दिल्ली{ गहरी खोज }:भारत और श्रीलंका की महिला टीम के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में भी टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसे उन्होंने 30 रनों से जीतने में सफलता हासिल की। भारतीय महिला टीम इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी, जिसके बाद शैफाली और मंधाना की शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया 20 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर 221 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रही। वहीं टीम इंडिया के इस स्कोर के मुकाबले श्रीलंका महिला टीम की तरफ से बल्लेबाजी में तो बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला लेकिन वह 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी।
श्रीलंका महिला टीम जो सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में काफी खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन करते हुए दिखाई दी उनका इस मैच में थोड़ा बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिला। श्रीलंकाई महिला टीम की तरफ से ओपनिंग में उतरी कप्तान चमारी अटापट्टू और हसिनी परेरा ने के बीच पहले विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी देखने को मिली। खतरनाक होती इस साझेदारी को अरुंधती रेड्डी ने तोड़ने का काम किया जिसमें उन्होंने हसिनी परेरा को 33 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इमेशा दुलानी ने कप्तान अटापट्टू का बखूबी साथ देते हुए दूसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। श्रीलंकाई महिला टीम ने अपना दूसरा विकेट कप्तान चमारी अटापट्टू के रूप में 116 के स्कोर पर गंवाया जो 52 रनों की पारी खेलने के बाद वैष्णवी शर्मा का शिकार बनी।
यहां से टीम इंडिया के गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाने के साथ उनकी रन गति को भी कम किया। श्रीलंका महिला टीम 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रनों का स्कोर बनाने में ही कामयाब हो सकी। वहीं टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में अरुंधती रेड्डी और वैष्णवी शर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं इसके अलावा श्री चरणी भी एक विकेट लेने में कामयाब रही।
भारतीय महिला टीम जो इस सीरीज में पहली बार पहले बल्लेबाजी करने उतरी उनका बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। टीम इंडिया ने इस मैच में 20 ओवर्स में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 221 रनों का स्कोर बनाने के साथ टी20 इंटरनेशनल में अपने सर्वाधिक रनों का भी नया रिकॉर्ड बना दिया। इस मैच में भारत की तरफ से बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना ने 80 और शैफाली वर्मा ने जहां 79 रनों की पारी खेली तो वहीं ऋचा घोष के बल्ले से नाबाद 40 रनों की बेहतरीन तेज पारी देखने को मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *