दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे का असर: 128 उड़ानें रद्द, 8 डायवर्ट

0
u4Gv9h6f-breaking_news-768x549

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: घने कोहरे के कारण सोमवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। कम दृश्यता की वजह से कुल 128 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि आठ उड़ानों को अन्य हवाई अड्डों की ओर मोड़ दिया गया। इसके अलावा लगभग 200 उड़ानों में देरी दर्ज की गई। एक अधिकारी ने बताया कि रद्द की गई उड़ानों में 64 प्रस्थान और 64 आगमन शामिल हैं। कोहरे और कम दृश्यता के चलते आठ विमानों को डायवर्ट करना पड़ा। दिल्ली एयरपोर्ट संचालक डीआईएएल (DIAL) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया कि रनवे पर दृश्यता में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद कुछ उड़ानों के आगमन और प्रस्थान पर असर बना रह सकता है। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के अनुसार, लगभग 200 उड़ानों में देरी हुई, जिनमें औसतन प्रस्थान में करीब 24 मिनट की देरी देखी गई।
इंडिगो एयरलाइंस ने भी ‘एक्स’ पर कहा कि दिल्ली और उत्तर भारत के कई हवाई अड्डों पर कोहरा लगातार बना हुआ है। दृश्यता कम रहने के कारण उड़ानों की आवाजाही सामान्य से धीमी है, जिससे यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करता है, जहां प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का संचालन होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *