रजनीकांत की फिल्म जेलर 2 में कैमियो करेंगे शाहरुख खान!

0
500-px)-(3)

मुंबई{ गहरी खोज }: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान, दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत की आने वाली फिल्म जेलर 2 में कैमियो करते नजर आ सकते हैं। रजनीकांत की फिल्म जेलर 2023 में रिलीज हुई। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था।
इसके राइटर-डायरेक्टरनेल्सन दिलीप कुमार थे। सन पिक्चर्स के बैनर तले कलानिधि मारन द्वारा निर्मित इस फिल्म में रजनीकांत एक सेवानिवृत्त जेलर की भूमिका में थे, जो अपने परिवार को धमकाने वाले एक सनकी मूर्ति तस्कर को पकड़ने के लिए निकल पड़ते हैं। इस फिल्म ने 600 करोड़ रूपये से अधिक का बिजनेस किया था। रजनीकांत अब नेल्सन दिलीप कुमार की मोस्ट अवटेड फिल्म जेलर 2 में काम कर रहे हैं। जेलर 2 में शाहरुख खान की एंट्री होने की खबरें सामने आ रही है।
चर्चा है कि शाहरुख खान, फिल्म जेलर 2 में कैमियो करते नजर आ सकते हैं। इससे पहले शाहरुख खान की वर्ष 2011 में रिलीज हुई साई-फाई फिल्म ‘रा वन’ में रजनीकांत ने कैमियो किया था।वह रा वन में चिट्टी के किरदार में ही नजर आए थे, जो एक रोबोट था। हालांकि, उस फिल्म के बाद दोनों सुपरस्टार्स को कभी भी साथ में नहीं देखा गया। शाहरुख का किरदार कैसा होगा, इस पर अभी सस्पेंस रखा हुआ है। यह फिल्म 12 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *