कुलदीप सेंगर की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका

0
20240130091532_supreem

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: उन्नाव रेप केस में दोषी ठहराए गए पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर की जमानत के बाद से देश में फिर से विरोध शुरू हो गया है। दिल्ली हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने सेंगर को जमानत दे दी थी, जिसके बाद से पूरे देश में प्रतिक्रिया देखने को मिली। इस फैसले के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। यह याचिका वकील अंजले पटेल ने दायर की है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि कुलदीप सेंगर को दी गई जमानत को रद्द किया जाए।
हालांकि, अंजले पटेल इस मामले में कोई पक्षकार नहीं हैं। वहीं, इस मामले में जुड़े असली पक्षकार सीबीई और पीड़िता का परिवार पहले ही हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कर चुके हैं। सीबीआई ने हाईकोर्ट के फैसले का गहन अध्ययन कर लिया है और अब सुप्रीम कोर्ट में इसे चुनौती देने की तैयारी कर रही है। वहीं, पीड़िता का परिवार भी सेंगर की जमानत को लेकर चिंतित है। उनका कहना है कि सेंगर के बाहर आने से उनकी सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है।
गौरतलब है कि उन्नाव दुष्कर्म मामला साल 2017 में सामने आया था और पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। यह मामला एक नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म से जुड़ा था। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद साल 2019 में कुलदीप सेंगर को दोषी ठहराया गया और उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। वहीं, अब दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले में कुलदीप सेंगर को जमानत दे दी है। इस फैसले के बाद कई संगठनों और आम जनता ने इसे गंभीर चिंता का विषय बताया है।
वहीं, अब दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ वकील अंजले पटेल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हालांकि, सीबीआई या पीड़िता के परिवार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल करने को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *