केंद्र सरकार की ओर से अजमेर शरीफ दरगाह में चादर अर्पित की: किरेन रिजिजू
जयपुर{ गहरी खोज }: केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को जारी उर्स समारोह के दौरान केंद्र सरकार की ओर से अजमेर शरीफ दरगाह में चादर अर्पित की। रिजिजू ने अजमेर में पत्रकारों से कहा, “मैं उर्स के दौरान दरगाह आया हूँ। चादर अर्पित करते समय मैंने भारत सरकार और यहां उपस्थित प्रतिनिधिमंडल की ओर से शांति और समृद्धि की कामना की। मैंने अपने देश की प्रगति, शांति, सद्भाव और विकास की प्रार्थना की।” इस अवसर पर दरगाह कमेटी के प्रतिनिधि, खादीम और अधिकारी भी मौजूद थे।
