रैली को वर्चुअली किया संबोधित, वेस्ट बंगाल को दिलाएंगे ‘महाजंगल राज’ से मुक्ति : मोदी

0
T20251220199679

घने कोहरे की वजह से नहीं उतर सका पीएम का हेलीकॉप्टर, कोलकाता वापस लौटे

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए राज्य की मौजूदा स्थिति को ‘महाजंगल राज’ करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और तुष्टीकरण की राजनीति के कारण पश्चिम बंगाल का विकास ठप पड़ा है और तृणमूल सिर्फ भाजपा का विरोध करने के लिए आम लोगों को पीड़ा झेलने पर मजबूर कर रही है। प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के ताहेरपुर में रैली को खराब मौसम के कारण वर्चुअली संबोधित किया। घने कोहरे की वजह से उनका हेलीकॉप्टर ताहेरपुर में बनाए गए अस्थायी हेलीपैड पर नहीं उतर सका, जिसके चलते उन्हें कोलकाता लौटना पड़ा और वहीं से फोन के जरिए सभा को संबोधित कियाा। प्रधानमंत्री ने इसके लिए लोगों से क्षमा मांगते हुए कहा कि मौसम की बाधा के कारण वे उनसे सीधे मुलाकात नहीं कर सके, लेकिन उनका स्नेह और आशीर्वाद उनके साथ है।
प्रधानमंत्री ने ताहेरपुर स्टेशन के पास सुबह हुई रेल दुर्घटना पर भी दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण रैली स्थल पर पहुंचते समय भाजपा परिवार के कुछ कार्यकर्ता हादसे का शिकार हुए हैं। जिन कार्यकर्ताओं की मृत्यु हुई है, उनके परिजनों के प्रति उन्होंने गहरी संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार का निरंतर प्रयास रहा है कि पश्चिम बंगाल के उन क्षेत्रों तक भी आधुनिक कनेक्टिविटी पहुंचे, जो लंबे समय से उपेक्षित रहे हैं। उन्होंने बताया कि बाराजागुली से कृष्णनगर तक फोरलेन सड़क बनने से नॉर्थ 24 परगना, नदिया और आसपास के इलाकों को बड़ा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही बारासात से बाराजागुली तक फोरलेन सड़क परियोजना पर भी काम शुरू हो चुका है, जिससे आर्थिक गतिविधियों और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने नदिया की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि यह वही भूमि है जहां प्रेम, करुणा और भक्ति के प्रतीक चैतन्य महाप्रभु प्रकट हुए थे। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल ने ‘वंदे मातरम’ जैसा अमर गीत देश को दिया, जिसने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान नई चेतना का संचार किया। पूरा देश ‘वंदे मातरम’ को अपनाने के 150 वर्ष मना रहा है।
राजनीतिक हमला तेज करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश तेज विकास चाहता है और हाल ही में बिहार में राजग को मिली प्रचंड जीत इसका उदाहरण है। मोदी ने कहा कि बिहार में भाजपा, राजग के प्रचंड विजय के बाद मैंने एक बात कही थी कि गंगाजी बिहार से बहते हुए ही बंगाल तक पहुंचती हैं तो बिहार ने बंगाल में भाजपा का विजय का रास्ता बना दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार ने जंगलराज को एक स्वर में नकारा है और अब पश्चिम बंगाल को भी ‘महाजंगल राज’ से मुक्ति पानी होगी।
मोदी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में न तो फंड की कमी है, न योजनाओं की और न ही केंद्र सरकार के इरादों की, लेकिन यहां की सरकार ‘कट और कमीशन’ में व्यस्त है। हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं आज भी अटकी पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि टीएमसी चाहे मोदी का हजार बार विरोध करे, भाजपा का पूरी ताकत से विरोध करे लेकिन राज्य के विकास को रोकना समझ से परे है।
प्रधानमंत्री ने घुसपैठ के मुद्दे पर भी टीएमसी को घेरा। उन्होंने कहा कि जब भाजपा घुसपैठियों के खिलाफ आवाज उठाती है तो टीएमसी नेता परेशान हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर ‘मोदी गो बैक’ के पोस्टरों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल की हर गली और खंभे पर ‘घुसपैठिए वापस जाओ’ लिखा होता तो ज्यादा अच्छा होता। प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल की जनता से अपील की कि वे राज्य के तेज विकास के लिए भाजपा को मौका दें और ‘डबल इंजन सरकार’ बनाकर देखें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बंगाल की शान वापस लाने और लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए पूरी ताकत से काम करेगी।
उल्लेखनीय है कि खराब मौसम और घने कोहरे की वजह से पश्चिम बंगाल में नदिया जिले के ताहेरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्धारित कार्यक्रम पूरा नहीं हो सका। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री वायुसेना के हेलीकॉप्टर से दमदम स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से ताहेरपुर के लिए रवाना हुए थे। लेकिन सभास्थल के पास खराब दृश्यता और घने कोहरे के कारण हेलिकॉप्टर की लैंडिंग संभव नहीं हो सकी। सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए हेलिकॉप्टर को बीच रास्ते से ही वापस कोलकाता हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *