डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील कुण्डा में सुनी शिकायतें, आठ शिकायतों का हुआ निस्तारण

0
img-20251220-wa0201

शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें, किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए-डीएम

प्रतापगढ़{ गहरी खोज }: जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में तहसील कुण्डा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कुण्डा तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 228 फरियादी अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित हुये जिनमें से राजस्व विभाग की 05 व पुलिस विभाग की 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 228 शिकायतों में से 95 शिकायतें राजस्व विभाग से, पुलिस विभाग से 75, विकास विभाग से 11, समाज कल्याण से 05, शिक्षा से 04, स्वास्थ्य से 02 एवं 36 अन्य विभागों से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त हुई।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता लल्लू निवासी बिहरिया ने शिकायत किया कि प्रार्थी की भूधरी भूमि का गाटा संख्या 1109/0.9740 है, प्रार्थी की जमीन पर विपक्षीगण अवैध रूप से कब्जा कर लिया है, जब प्रार्थी अवैध कब्जा हटाने की बात करता है तो विपक्षीगण देवादीन यादव, वृजेश यादव, हीरा लाल यादव, मेवालाल यादव आदि लोग अपने घर की महिलाओं को भेजकर लड़ाई-झगड़ा करने पर उतारू हो जाते है, इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कुण्डा को निर्देशित किया कि परीक्षण कराकर शिकायत का निस्तारण कराया जाये। डीएम ने प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं की मौके पर जाकर जांच करते हुए उसका यथाशीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शिकायतकर्ताओं की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें और समयबद्ध तथा गुणवत्तापूर्ण तरीके से शिकायतों का निपटारा करें, जिसमें शिकायतकर्ता की संतुष्टि सबसे महत्वपूर्ण है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि शिकायतों के निपटारे में किसी भी प्रकार की अनदेखी या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों को प्राप्त सभी शिकायतों का समय पर और सही तरीके से समाधान करने के निर्देश दिये गये। उन्होने निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में जो भूमि संबंधी मामले हैं उसमें राजस्व तथा पुलिस की संयुक्त टीम गठित करके मौके पर भेजकर निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि शासन का सख्त निर्देश है की जमीन संबंधी मामलों को तत्काल निस्तारण कराएं। कोई भी गरीब व्यक्ति किसी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहने पाये, इसका विशेष ध्यान दिया जाये। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी बृज नन्दन राय, उपजिलाधिकारी कुण्डा वाचस्पति सिंह, तहसीलदार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *