जनता के हर सुख दुःख पर योगी जी की नजर:राजेश त्रिपाठी
बड़हलगंज{ गहरी खोज }:चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की नजर जनता के प्रत्येक सुख दुःख पर है। उन्होंने ठंड के मौसम में गरीबों को ठंड से बचाव के लिये कम्बल भेजा है।
श्री त्रिपाठी शनिवार को बड़हलगंज स्थित रामलीला बाग में शासन द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गर्मी, सर्दी या बरसात योगी सरकार हर मौसम में जनता को सहूलियत उपलब्ध कराने के लिये तत्पर रहती है, ठंड के मौसम में कम्बल वितरण सरकार की इस मंशा को दर्शाता है। इस अवसर पर चेयरमैन प्रीति उमर, चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर, एसडीएम गोला अमित कुमार जायसवाल, तहसील गोला सौरभ मौर्य, नायब तहसीलदार जयप्रकाश, सभासद राजीव मिश्र, राकेश राय, सुनील यादव, वीरेन्द्र गुप्त, दीपक शर्मा, सूरज सोनकर, सुदीप वर्मा, सभासद प्रतिनिधि अमूल्य चंद चतुर्वेदी, रामदास मद्धेशिया, संजय सोनकर, खुर्शीद अहमद, ऋषि चन्द, आदि मौजूद थे।
