बीआरडी चिकित्सक से जमीन के नाम पर 71 लाख धोखाधड़ी के दो आरोपित गिरफ्तार

0
img-20251220-wa0300

गोरखपुर{ गहरी खोज }: मेडिकल कॉलेज)बीआरडी मेडिकल कॉलेज के जनरल सर्जन से जमीन के नाम पर 71.2 लाख रुपए हड़पने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने क्रांति चौराहे से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दी। आरोपित मनोज यादव अपने रिश्तेदार अजय के साथ एक जमीन का फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बनवाकर चिकित्सक को जमीन का एग्रीमेंट कर दिया था। रुपए वापस मांगने पर आरोपित जान माल की धमकी दे रहे थे। शाहपुर थाने में ऐसे ही एक मामले में मनोज यादव के खिलाफ एक करोड़ रुपए हड़पने का केस दर्ज है। जानकारी के मुताबिक बीआरडी मेडिकल कॉलेज के जनरल सर्जन डॉ दुर्गेश त्रिपाठी जेमिनी पैराडाइज मोगलहा में रहते है। चिकित्सक का आरोप है कि कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के सुक्खड़ निवासी मनोज यादव से करीम नगर स्थित आर्शिया हॉस्पिटल के संचालक के रूप में हुई थी। जिसने पिपराइच क्षेत्र के गढ़वा में 27 डिसमिल जमीन अपना बताकर 60 लाख रुपए में बेचने की बात कही थी। वर्ष 2024 में मनोज को 30 लाख रुपए एडवांस देने पर दूसरे की जमीन एग्रीमेंट कर दिया। विश्वास बनने पर मनोज यादव ने चिलुआताल क्षेत्र के फत्तेपुर स्थित 7 डिसमिल एक दूसरी जमीन रिश्तेदार नेहा यादव व लालसा यादव का बताकर 1 करोड़ 80 लाख में तय कराया। जिसके लिए मनोज यादव को 24 लाख रुपए नगद सहित नेहा यादव,लालसा यादव, शिरीष मिश्रा के खाते में व वेंडर कमलेश यादव को 36 लाख 75 हजार रुपए चिकित्सक ने दिया। दशहरा व दिवाली के बीच जमीन का बैनामा होने वाला था। जांच कराने पर पता चला कि मनोज यादव रिश्तेदार की जमीन बेचवाने के लिए जिम्मेदारी ली थी। चिकित्सक के संबंधों का फायदा उठाते हुए जमीन का पावर ऑफ अटॉर्नी अपने नाम बताकर कुटरचित दस्तावेजों पर जमीन एग्रीमेंट किया था। गुलरिहा पुलिस आरोपित मनोज यादव व उसके साथी अजय यादव को शनिवार की दोपहर गिरफ्तार कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *