पीएम मोदी और प्रियंका गांधी सहित सर्वदलीय नेताओं ने स्पीकर बिरला से की मुलाकात
नई दिल्ली{ गहरी खोज }: संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, एनसीपी-एसपी की सुप्रिया सुले सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके कक्ष में मुलाकात की। नेताओं ने सत्र के संचालन के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आभार जताया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री के. राम मोहन नायडू, राजीव रंजन सिंह ‘ललन’, चिराग पासवान और प्रह्लाद जोशी भी चाय पर आयोजित इस मुलाकात में शामिल हुए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “18वीं लोकसभा के छठे सत्र के समापन के बाद माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी दलों के सम्मानित नेताओं के साथ सुखद संवाद हुआ।”
संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर को शुरू हुआ था और शुक्रवार को समाप्त हुआ। इस दौरान लोकसभा की बैठकें कुल 92 घंटे 25 मिनट चलीं, जो 111 प्रतिशत उत्पादकता को दर्शाती हैं। सत्र के दौरान सरकार ने 10 विधेयक पेश किए, जिनमें से 8 पारित किए गए। इनमें नागरिक परमाणु ऊर्जा, बीमा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार से जुड़े विधेयक शामिल हैं। इसके अलावा, संसद ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) की जगह लेने वाले ‘विकसित भारत – रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण) विधेयक’ को भी मंजूरी दी।
लोकसभा ने अनुपूरक अनुदान मांगें – प्रथम चरण, 2025-26 और विनियोग (संख्या-4) विधेयक भी पारित किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में चर्चा की शुरुआत की, जिस पर सदन में 11 घंटे 32 मिनट तक विचार-विमर्श हुआ और 65 सदस्यों ने भाग लिया। इसी तरह, 9 और 10 दिसंबर को निर्वाचन सुधारों के मुद्दे पर लगभग 13 घंटे चर्चा हुई, जिसमें 63 सांसदों ने हिस्सा लिया।
