डीएम ने महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति यथास्थिति की समीक्षा की
प्रतापगढ़{ गहरी खोज }: जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी द्वारा कैम्प कार्यालय के सभागार में जनपद की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति यथास्थिति पाये जाने की समीक्षा की गयी। बैठक में जीजीआईसी 100 बेडेड छात्रावास की यथास्थिति की जानकारी ली गयी तो कार्यदायी संस्था सी एण्ड डीएस यूनिट-10 द्वारा बताया गया कि बजट की उपलब्धता न होने के कारण कार्य 1 वर्ष से बन्द है जिस पर डीएम ने निर्देशित किया कि नियमानुसार पत्राचार कर शासन को पत्र प्रेषित किया जाये जिससे निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जा सके।
बैठक में बताया गया कि नगर पंचायत पृथ्वीगंज कार्यालय भवन के निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता नही हो पा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने फोन के माध्यम से उपजिलाधिकारी रानीगंज को निर्देशित किया कि भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये। राजकीय पालीटेक्निक प्रेमधर पट्टी के निर्माण में विवादित प्रकरण का निस्तारण न होने से कार्य बन्द है जिस पर सम्बन्धित को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि त्वरित योजना में ट्रांजिस्ट हास्टल, ओडिटोरियम व कन्वेंशन सेन्टर के प्रस्ताव तथा जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव को शामिल कर शासन को भेजा जाये जिससे त्वरित योजना के अन्तर्गत जनपद में कार्य कराया जा सके। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0एन0 प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रियंका सोनी, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग सुजीत कुमार राय व अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कार्यदायी संस्था उपस्थित रहे।
