औरैया में खुद को गोली मरवाकर झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
औरैया{ गहरी खोज } : पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी बिधूना के कुशल पर्यवेक्षण में थाना अछल्दा, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने एक बड़ी साजिश का सफल अनावरण किया है। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से स्वयं को गोली मरवाकर विपक्षियों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक ने सदर कोतवाली में आयोजित प्रेस वार्ता में शुक्रवार काे बताया कि 17 दिसंबर को सूचना मिली थी कि ग्राम वैसोली के पास एक व्यक्ति को गोली लगी है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बाएं हाथ में गोली लगने से घायल शिवम उर्फ मनू पुत्र अवधेश चौहान निवासी ग्राम दोला को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा भेजा। घायल ने बयान दिया था कि ग्राम वैसोली निवासी अमन, विकास, हर्षित व सौरभ ने उसे गोली मारी है, जिसके आधार पर थाना अछल्दा में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
मानवता हुई शर्मसार: सौतेले पिता ने दो मासूम बच्चों को हत्या के इरादे से बड़े नाले में फेंका ये खबर भी पढ़े : मानवता हुई शर्मसार: सौतेले पिता ने दो मासूम बच्चों को हत्या के इरादे से बड़े नाले में फेंका
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया और जांच में मामला पलट गया। विवेचना के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर 19 दिसंबर को अभियुक्त नौनिहाल उर्फ नीटू को ग्राम दिलीपपुर रेलवे अंडरपास के नीचे से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशादेही पर वैसोली अड्डे के पास झाड़ियों से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस तथा तमंचे के चैम्बर में फंसा एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। इसके पश्चात घायल शिवम उर्फ मनू चौहान को ग्राम डुहल्ला से गिरफ्तार किया गया।
आरक्षियों की बीट बुक का किया गया निरीक्षण एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया ये खबर भी पढ़े : आरक्षियों की बीट बुक का किया गया निरीक्षण एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया
पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि यह पूरी घटना पुरानी रंजिश के चलते रची गई थी। अपने पक्ष में झूठा मुकदमा दर्ज कराने के उद्देश्य से दोनों ने मिलकर स्वयं को गोली मारने की साजिश रची थी। साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे में धाराओं की बढ़ोतरी की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त नौनिहाल उर्फ नीटू का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस सफल कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी सर्विलांस उपनिरीक्षक समित तिवारी मय टीम, प्रभारी स्वाट टीम उपनिरीक्षक प्रशांत सिंह मय टीम, थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार एवं बृजकिशोर कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
