यूपी के सहारनपुर में एनकाउंटर के बाद हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार
सहारनपुर{ गहरी खोज }:यूपी के सहारनपुर में एनकाउंटर के दौरान हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस ने बुधवार को बताया। आरोपी की पहचान मीरट जिले के निवासी खालिद के रूप में हुई है। मंगलवार रात को, गगलीहेड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के हरौदा-पाली मार्ग पर एक पुलिस टीम गश्त पर थी, जब एक व्यक्ति ने उन्हें रुकने का संकेत दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रिय यादव ने पीटीआई को बताया कि जब टीम ने वाहन रोका और उससे पूछताछ करने का प्रयास किया, तो आरोपी ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग की और भागने का प्रयास किया।
स्वरक्षा में पलटवार करते हुए पुलिस की गोलीबारी में आरोपी की टांग में गोली लगी और उसे काबू कर लिया गया। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के पास से एक देसी पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। प्रिय यादव ने बताया कि खालिद के खिलाफ गाज़ियाबाद, मीरट और सहारनपुर जिलों में हत्या के प्रयास, चोरी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
