‘पाक’ लिखे गुब्बारों की मौजूदगी को लेकर हिमाचल पुलिस ने पंजाब और राजस्थान पुलिस से साधा संपर्क

0
images-26

शिमला{ गहरी खोज }: पिछले कुछ हफ्तों के दौरान हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में विमान के आकार के ऐसे कई गुब्बारे मिलने के बाद, जिन पर पीआईए (पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस) या पाकिस्तानी झंडा छपा था, हिमाचल प्रदेश पुलिस ने इन गुब्बारों के स्रोत का पता लगाने के लिए पंजाब और राजस्थान पुलिस से संपर्क किया है। पुलिस ने इस संबंध में भारतीय वायुसेना के अधिकारियों से भी जानकारी साझा की है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब तक इन गुब्बारों के भीतर कोई संदिग्ध उपकरण, जैसे गैजेट, निगरानी उपकरण, ट्रैकर या अन्य आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से सटे राज्यों में भी ऐसे गुब्बारे मिलने की घटनाओं को देखते हुए वहां के पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली जा रही है, ताकि इनके पीछे की वजह समझी जा सके।
हालांकि इस मामले में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पुलिस जांच कर रही है और स्थानीय विक्रेताओं से भी यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ऐसे गुब्बारे कहां से आए।
हाल ही में दौलतपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले शैलेट गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक ग्रामीण के घर की छत पर पीआईए लिखा हुआ विमान के आकार का गुब्बारा मिला। ग्रामीण ने तुरंत इसकी सूचना दौलतपुर पुलिस चौकी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गुब्बारे को जब्त कर लिया।
एहतियात के तौर पर पुलिस ने आसपास के इलाकों की भी तलाशी ली, ताकि किसी अन्य संदिग्ध वस्तु की मौजूदगी से इनकार किया जा सके।
इससे पहले 8 दिसंबर को गगरेट उपमंडल के ततेहरा गांव में भी ऐसे ही तीन गुब्बारे मिले थे, जिन पर पाकिस्तानी झंडा और “आई लव पाकिस्तान” लिखा हुआ था। बीते कुछ महीनों में हमीरपुर और कांगड़ा जिलों में भी इसी तरह के गुब्बारे मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *