दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए तत्परता से कार्य कर रही है, प्रदेश सरकार: निर्मला भूरिया
झाबुआ{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए निरंतर तत्परता से कार्य कर रही है। सरकार का संकल्प है कि समाज के प्रत्येक दिव्यांग व्यक्ति को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए आवश्यक सहायता एवं संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। उक्त विचार महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया द्वारा व्यक्त किए गए हैं। मंत्री भूरिया दिव्यांग सशक्तिकरण की दिशा में एडीप योजना अंतर्गत जिले के रंगपुरा पुनर्वास केंद्र में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा सोमवार को आयोजित सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उद्बोधन कर रहीं थीं।
कार्यक्रम में एडीप योजना अंतर्गत 117 दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण किए गए। कार्यक्रम के आरंभ में सीडब्ल्यूएसएन हॉस्टल के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया। बच्चों ने सांकेतिक भाषा के माध्यम से उनसे संवाद कर अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का परिचय दिया।
मंत्री भूरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सक्षम नेतृत्व में प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए निरंतर तत्परता से कार्य कर रही है। विशेष रूप से चलने-फिरने में असमर्थ दिव्यांगजनों को उनकी सुविधा हेतु आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाते हैं, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। प्रशासन द्वारा ग्राम स्तर तक दिव्यांगजनों का चिन्हांकन कर प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं, और प्रमाणन की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत पात्र हितग्राहियों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर नेहा मीना ने कहा कि जिले में समावेशी विकास के लक्ष्य के साथ दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। गत वर्ष 281 दिव्यांगजनों को लगभग 55 लाख रुपये मूल्य के सहायक उपकरण प्रदान किए गए। आगामी तीन माह में दिव्यांगजनों के चिन्हांकन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी । इसके लिए गेल एवं विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों को भी जोड़ा जाएगा तथा वृहद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा 60 प्रतिशत सहभागिता एवं 40 प्रतिशत सीएसआर सहयोग के माध्यम से 21 दिव्यांग साथियों को बाइक एवं स्कूटी उपलब्ध कराने में सहायता की गई है। जो निरंतर जारी रहेगी।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्रसिंह चौहान ने कहा कि यह एक अनूठा और सराहनीय कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से पात्र हितग्राहियों को सहायता भेंट की जा रही हैं। यह पहल जरूरतमंदों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम के अंतर्गत लाभार्थियों का निरंतर चिन्हांकन किया जा रहा है तथा आने वाले समय में भी यह सहायता प्रक्रिया नियमित रूप से जारी रहेगी।
उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग पंकज सांवले ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 117 दिव्यांगजनों को 20,67,338 रुपये की लागत से 258 सहायक उपकरणों का वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों द्वारा सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। वितरित किए गये 258 सहायक उपकरणों में 68 ट्राइसाइकिल, 24 बैटरी चालित मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 16 हियरिंग एड, 115 बैसाखियाँ तथा अन्य आवश्यक सहायक उपकरण शामिल हैं।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक कलसिंह भाभर, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी भानू भूरिया एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ भास्कर गाचले, सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे।
