डेरनी थाना क्षेत्र में लूट की योजना बना रहे चार अपराधी गिरफ्तार

0
53b8b5ba20c70e9c839723c699a73439

सारण{ गहरी खोज }: जिला के डेरनी थाना क्षेत्र में एक आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना को पुलिस ने विफल कर दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डेरनी थाना पुलिस टीम ने चार कुख्यात अपराधियों और एक विधि-विरुद्ध बालक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
डेरनी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पाँच अपराधी सुतिहार बथानी ब्रह्मस्थान के पास किसी बड़े अपराध को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं। सूचना मिलते ही डेरनी थाना की पुलिस टीम ने तुरंत छापेमारी की। पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास कर रहे पाँचों लोगों को खदेड़कर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक देशी कट्टा, एक ज़िन्दा कारतूस, चार मोबाइल, ₹5,750/- नकद राशि और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने डेरनी थाना अंतर्गत पहले हुई चोरी और छल की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इन अपराधियों ने पन्द्रह नवंबर को बैंक की रैकी करने के बाद, बैंक से पैसे निकालकर घर जा रही एक महिला से रास्ते में बीस हजार रुपये से भरा झोला काटकर चुराने की घटना को अंजाम दिया था। इसके अतिरिक्त गड़खा और बनियापुर थाना क्षेत्रों में भी लूट और ठगी की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है।
पूछताछ से पता चला है कि यह गिरोह मुख्य रूप से बैंकों की रैकी करता था और फिर वृद्ध, महिलाओं को निशाना बनाकर रास्ते में ब्लेड मारकर या सुनसान जगहों पर उनसे पैसे छीन लेता था। नाबालिक बालक को बैंक की रैकी करने के काम में लगाया जाता था। इस संबंध में डेरनी थाना में कांड दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि बैंक से बड़ी रकम निकालते समय विशेष सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *