मकान के पट्टो को लेकर बिना अनुमति किए गए चक्का जाम में 6 लोगों पर प्रकरण दर्ज
धार{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के धार शहर के मतलबपुरा फाटे पर कल गुरुवार शाम के समय क्षेत्र के रहवासियों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया था। मकानों को लेकर पटटे का सर्वे नहीं होने से क्षेत्र के लोग नाराज थे और लगातार आवेदन देने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने कल लबरावदा रोड पर चक्का जाम कर दिया था। इस दौरान करीब डेढ घंटे तक क्षेत्र का यातायात प्रभावित हुआ था। अधिकारियों की समझाइश के बाद रहवासियों ने प्रदर्शन जरुर समाप्त किया था, किंतु बगैर सूचना के आम रोड का रास्ता रोकने को लेकर पुलिस ने अब प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्यवाही की है।
दरअसल, 100 से अधिक मकान धारक पट्टे जारी करने की मांग रखी थी। रहवासी प्रकाश भाबार ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी हमें पट्टे जारी नहीं किए जा रहे है, पटवारी ने पहले सबसे दस्तावेज तैयार करने के लिए कहा था, जिसके बाद दस्तावेज तैयार कराए थे, अब पटवारी सरकारी जमीन होने का बोलकर पट्टे जारी नही कर रहे है, हमारी तीन-तीन पीढ़ियां यहां रह रही है, करीब 100 से अधिक लोगों के पट्टे नही दिए गए है। अब पुलिस ने कार्यवाही की है।
शुक्रवार को पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकाश पुत्र मेधा भाभर, विजय पुत्र भारतसिंह बारिया, सुनिल पुत्र बाबु मावी, सुधीर पुत्र महेश मावी, रुपेश पुत्र सुभाष, राहुल सिंघार सहित अन्य 20 लोगों के खिलाफ विधि विरुध्द नारेबाजी, चक्का जाम करने व आम रोड को अवरुद्ध करने को लेकर प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरु की है। इस संबंध में थाना प्रभारी हीरसिंह रावत, का कहना है कि आम रोड बगैर सूचना के रोकने व चक्का जाम कर मार्ग को अवरुद्ध करने को लेकर प्रकरण दर्ज किया गया है।
