कलेक्टर ने माकड़ी विकासखंड में छात्रावास व स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण

0
20251212185551_s kendra

कोंडागांव{ गहरी खोज }: कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने बुधवार को माकड़ी विकासखंड के छात्रावास और स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने माकड़ी स्थित प्री. पोस्ट मेट्रिक कन्या छात्रावास का निरीक्षण कर छात्राओं को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने छात्रावास में छात्राओं द्वारा अपने कक्ष और परिसर में बनाए विभिन्न रचनात्मक कलाकृतियों का अवलोकन किया और उनकी सराहना की। इस दौरान कलेक्टर ने छात्रावास में पानी की समस्या को तुरंत दूर करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने निरीक्षण के क्रम में आयुष्मान आरोग्य मंदिर अनंतपुर, शामपुर और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माकड़ी में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच एवं प्रसव की जानकारी ली। साथ ही उच्च जोखिम वाले गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की सतत निगरानी पर जोर दिया। सीएचसी माकड़ी में एनआरसी का निरीक्षण कर वहां भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके बेहतर देखभाल हेतु संबंधित स्टॉफ को निर्देशित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, एसडीएम कोण्डागांव अजय उरांव, तहसीलदार मनोज रावटे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कृपेन्द्र तिवारी, जनपद पंचायत सीईओ गजेन्द्र धुरडे, डीपीएम भावना माहलवार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *