“सुपोषित जीवन अभियान” अंतर्गत पोषण सखियों की कार्यशाला
कोण्डागांव{ गहरी खोज }:“सुपोषित जीवन अभियान” के तहत गुरुवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला प्रशासन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण सखियों की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने कहा कि जिले में कुपोषण उन्मूलन हेतु यह अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने पोषण सखियों से अपील की कि यदि आसपास कोई बच्चा कुपोषित दिखाई दे, तो उसकी आयु एवं वजन की जानकारी लेकर संबंधित विभाग को अवगत कराएं। साथ ही निर्धारित डाइट चार्ट के अनुसार बच्चों के परिजनों को आहार देने हेतु प्रेरित करें।
कलेक्टर ने कहा कि बच्चों के साथ-साथ महिलाओं का स्वास्थ्य भी समान रूप से महत्वपूर्ण है। गर्भवती महिलाओं में प्रायः खून की कमी पाई जाती है, जिसके कारण मां और शिशु दोनों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए महिलाएं एवं बालिकाएं पोषण युक्त आहार के लिए जागरूक रहें और उनके भोजन में मिलेट को शामिल करने हेतु परामर्श दें।
कार्यशाला में पिरामल फाउंडेशन के जिला लीड प्रदीप राव ने अभियान की रूपरेखा, उद्देश्यों एवं समुदाय स्तर पर संचालित गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि अभियान का मुख्य लक्ष्य कुपोषण मुक्त ग्राम पंचायतों का निर्माण और समुदाय में पोषण संबंधी व्यवहार में सुधार लाना है। इस अवसर पर प्रोग्राम लीडर यास्मीन मेमन , सीडीपीओ संजय पोटायी, सुपरवाइजर भी उपस्थित रहीं।
