बंद के दौरान दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

0
3bd514d954f063d8b138d147d5020cc1

जबलपुर{ गहरी खोज }: मध्‍य प्रदेश के सिहोरा और खितौला क्षेत्र में गुरुवार को लगाए गए बंद के बीच उस समय सनसनी फैल गई जब थाना खितौला क्षेत्र में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बंद के चलते हर चौराहे पर सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद अपराधियों ने वारदात को अंजाम देकर मौके से आसानी से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। क्षेत्र में बंद और भारी पुलिस उपस्थिति के बावजूद अपराधियों का कोई सुराग न लगना स्थानीय लोगों में चिंता और आक्रोश पैदा कर रहा है।
घटना वार्ड क्रमांक 17 खितौला की है, जहाँ निवासी धर्मेंद्र सिंह ठाकुर उर्फ चिंटू (42) पिता रणजीत सिंह ठाकुर को दोपहर करीब 1:15 बजे अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गोली सिर पर लगी, जिससे चिंटू की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं। पुलिस का कहना है कि घटना के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं तथा तकनीकी सहायता की मदद से आरोपियों की पहचान की कोशिश जारी है। इस वारदात के बाद खितौला और सिहोरा क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *