पुलिस ने दो युवकों से 413 ग्राम चरस बरामद कर किया गिरफ्तार

0
65f1973f4af8c5f1922830ea36dac1da

सोलन{ गहरी खोज }: पुलिस थाना कंडाघाट की एक टीम थाना क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम के लिए सोमवार देर शाम गश्त पर मौजूद थी, जिन्हें गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि दो युवक गाड़ी में शिमला से सोलन की तरफ आ रहे हैं । दोनों युवक पिछले काफी समय से चरस की अवैध खरीद फरोख्त का धंधा करते हैं । मौजूदा समय में इन दोनों के पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ चरस है, जिसे यह दोनों बेचने की फिराक में हैं I सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तवरित कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी करके इनकी गाड़ी को रोककर उसमें बैठे दो युवकों जिनके नाम व पते करण कुमार ( 22 ) पुत्र कुलदीप कुमार निवासी गाँव बठोल तहसील कसौली जिला सोलन व शाहरुख़ खान ( 30 ) पुत्र वसीम अहमद निवासी गाँव बठोल तहसील कसौली जिला सोलन के कब्जे से 413 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया I पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस थाना कंडाघाट में इनके विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम 20, 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है I केस में संलिप्त गाड़ी टैक्सी डिजायर को भी जब्त कर पुलिस ने कब्जे में लिया है I दोनों आरोपियों को मंगलवार को माननीय अदालत में पेश किया जा रहा है तथा दोनों आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *