एक्सपोजर विजिट से हर पंचायत को आत्मनिर्भर मॉडल बनाने का लक्ष्य: ओमप्रकाश

0
f3d4c5d321a8ac3f1f2c40d266f3f7cd

लखनऊ{ गहरी खोज }: पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आंतरिक एक्सपोजर विजिट केवल देखने का कार्यक्रम नहीं, बल्कि व्यवहारिक सीख और परिवर्तन की दिशा है। हमारा लक्ष्य है कि हर पंचायत सशक्त हो, संसाधन पैदा करे और आत्मनिर्भर मॉडल के रूप में विकसित हो, जो प्रतिभागी लौट रहे हैं या उसमें शामिल हो रहे हैं। वे अपने क्षेत्रों में विकास की नई सोच और ऊर्जा लेकर जा रहे है।
मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पंचायत प्रतिनिधियों एवं कर्मियों के लिए स्वीकृत एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पंचायती राज विभाग द्वारा क्रमिक रूप से आयोजित किया जा रहा है। रामपुर, श्रावस्ती, ललितपुर और अमेठी समेत कई जिलाें में यह बैचवार विजिट वर्तमान में चल रहा है।
प्रतिभागियों ने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, बायोगैस यूनिट, वर्मी कम्पोस्टिंग, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, जल प्रबंधन, कॉमन सर्विस सेंटर संचालन एवं ओएसआर सृजन के सफल मॉडलों को ज़मीन पर देखा और समझा। कार्यक्रम के दौरान लगभग दाे हजार प्रतिभागी नवंबर 2025 से जनवरी 2026 की अवधि में दो-दिवसीय एक्सपोज़र विज़िट में भाग ले रहे हैं। ई-सर्टिफिकेट के लिए फीडबैक एवं ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी की सुविधा टीएमपी पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है।
निदेशक पंचायती राज अमित कुमार सिंह ने कहा कि क्रॉस-लर्निंग मॉडल से पंचायतें एक-दूसरे के अनुभवों से सीख कर तेज़ी से विकास कर सकती हैं। यह एक्सपोजर विजिट ग्रामीण शासन और सेवा वितरण की गुणवत्ता को नई ऊँचाई देगा। हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक पंचायतें रोल मॉडल बनकर सामने आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *