पुलिस ने डकैती के मामले में छह आरोपितों को दबोचा

0
b1b732a22cf388b79fbfb68f21942608

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस टीम ने जहांगीरपुरी थाना क्षेत्र में हुई डकैती की गुत्थी सुलझाते हुए छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई रकम में से 10,40,000, वारदात में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिलें, पीड़ित की स्कूटी, और लूटी हुई रकम से खरीदी गई स्विफ्ट डिजायर कार व दो महंगे आई-फ़ोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपित हत्या, आर्म्स एक्ट, वाहन चोरी और झपटमारी जैसे संगीन मामलों में पहले भी शामिल रह चुके हैं।
उत्तर पश्चिमी जिले के पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने सोमवार को बताया कि 28 नवंबर की शाम करीब 7:45 बजे, शिकायतकर्ता रोशन लाल अपने कंपनी मालिक लक्ष्य लांबा के लिए 36 लाख नकद लेकर स्कूटी से रोहिणी की तरफ जा रहे थे। जब वह मुकुंदपुर फ्लाईओवर के पास पहुंचे, तभी दो मोटरसाइकिलों पर आए बदमाशों ने उनकी स्कूटी को धक्का देकर गिरा दिया। एक आरोपित ने चाकू से उन पर 3–4 बार हमला किया। घायल रोशन लाल किसी तरह जान बचाकर भाग निकले। जबकि आरोपित नगदी से भरा बैग और स्कूटी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस उपायुक्त के अनुसार मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस के अलावा जिले की एंटी-बर्गलरी सेल व स्पेशल स्टाफ को लगाया गया। संयुक्त टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों को सक्रिय किया। लगातार छापेमारी के बाद पुलिस ने पहले अमन, मनीष उर्फ डॉन, प्रिंस उर्फ आवारा और अर्शद को दबोचा। पूछताछ में इन्होंने वारदात कबूल किया। पुलिस ने इनसे लूटी गई रकम से खरीदे गए दो आई फोन बरामद किए। आगे इनसे मिली जानकारी पर पुलिस ने मुख्य साज़िशकर्ता नितेश और उसके साथी इरफान को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि आरोपित नितेश गांधी नगर में ड्राइवर का काम करता था और उसे पता था कि पीड़ित रोजाना बड़ी रकम लेकर रोहिणी जाता है।
नितेश ने यह जानकारी इरफान को दी और दोनों ने बाकी साथियों के साथ मिलकर रेकी की। इसके बाद 28 नवंबर को नितेश ने अपने गिरोह को जानकारी दी कि उस दिन भारी रकम की डिलीवरी होनी है। इसके बाद सभी आरोपितों ने मिलकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अब शेष लूटी गई रकम की बरामदगी और आरोपियों की अन्य वारदातों में संलिप्तता की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *