लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 137 अंक टूटा

0
be3065a3b1e3e9c4ff8bb3a863a093d9

नई दिल्‍ली{ गहरी खोज }: देशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्‍स और निफ्टी में गिरावट का रूख है। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 136.73 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 85,575.64 के स्‍तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 47.95 अंक यानी 0.18 फीसदी टूटकर 26,138.50 के स्‍तर पर ट्रेंड कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयर हरे निशान में है, जबकि 19 शेयरों पर दबाव दिख रहा है, जो यह संकेत दे रहा है कि बाजार में मिलाजुला माहौल है और निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। वहीं, भारतीय मुद्रा रुपया शुरुआती कारोबार में 12 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.07 पर ट्रेंड कर रहा है।
उल्‍लेखनीय है कि हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शनिवार को 30 शेयरों वाला बीएसई का सेंसेक्स 447.05 अंक यानी 0.52 फीसदी बढ़कर 85,712.37 अंक पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई का निफ्टी 152.70 अंक यानी 0.59 फीसदी चढ़कर 26,186.45 पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *