कुंभ राशि में रहकर राहु 3 राशियों की चमकाएंगे किस्मत, 2026 में मिलेगा सबकुछ

0
kumbh-rashi-1765184086

धर्म { गहरी खोज } :छाया ग्रह राहु ने 18 मई 2025 को शनि की प्रिय राशि कुंभ में प्रवेश किया था और 5 दिसंबर 2026 तक ये इसी राशि में मौजूद रहेगा। ज्योतिष अनुसार राहु का ये गोचर 2026 में तीन राशियों को खूब लाभ देगा। इन राशियों को नए साल में अप्रत्याशित प्रगति और बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। रुके हुए काम पूरे होंगे और करियर में नई उपलब्धियां मिलेंगी। आर्थिक मामलों के लिए ये साल बेहद शानदार साबित होगा। चलिए जानते हैं नव वर्ष 2026 में राहु किन राशियों की किस्मत चमकाने जा रहा है।

मिथुन राशि: नए अवसर और करियर ग्रोथ
राहु की कुंभ राशि में मौजूदगी मिथुन राशि वालों के लिए लकी साबित होगी। करियर में अचानक ग्रोथ मिलेगी। विदेश या मल्टीनेशनल कंपनियों में काम कर रहे लोग तगड़ा मुनाफा कमाएंगे। बिजनेस में बड़े कॉन्ट्रैक्ट के मिलने की संभावना दिख रही है। मीडिया, मार्केटिंग, ऑनलाइन वर्क, शिक्षा क्षेत्र वालों को राहु नए साल में अपार सफलता दिलाएगा।

तुला राशि: धन लाभ और नई शुरुआत के संकेत
तुला राशि वालों के लिए राहु की कुंभ राशि में मौजूदगी लकी साबित होगी। आप इस दौरान अच्छा कमाई करने में कामयाब रहेंगे। निवेश से बड़ा लाभ कमाने में सफल रहेंगे। रिलेशनशिप में पॉजिटिव बदलाव देखने को मिल सकते हैं। रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है। जो काम लंबे समय से अटका था वो तेजी से पूरा होने लगेगा। पार्टनरशिप के काम में सफलता मिलेगी।

धनु राशि: नए साल में आपको सुनहरी सफलता मिलेगी
धनु राशि वालों के लिए राहु का कुंभ में होना लकी साबित होगा। नए साल में नई नौकरी या प्रमोशन मिलने के शुभ संयोग बन रहे हैं। शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। इस साल धनु राशि वाले अपनी अलग पहचान बनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *