मायावती ने एसआईआर को बताया महत्वपूर्ण, बहुजनों से की बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील

0
0c492fb114db48b415ad639929630ed4

लखनऊ{ गहरी खोज }: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को बेहद महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने अपील की है कि बहुजन समाज जागरूकता के साथ इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले।
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को मायावती ने दिल्ली स्थित अपने निवास पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने देशभर में बाबा साहेब के अनुयायियों द्वारा अर्पित की गई श्रद्धांजलि के लिए विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के लोगों का आभार प्रकट किया।
मायावती ने सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि बहुजनों के अच्छे दिन कब आएंगे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस के साथ संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती एवं पुण्यतिथि के खास मौकों पर यह सवाल मन-मस्तिष्क में उठता रहेगा कि संविधान के पवित्र मानवतावादी व कल्याणकारी उद्देश्यों पर आधारित देश के करोड़ों बहुजनों के ’आत्म-सम्मान व स्वाभिमान-युक्त अच्छे दिन’ कब आयेंगेे। देश की एक मात्र अंबेडकरवादी पार्टी होने के नाते बसपा इस बात को लेकर चिंतित है कि देश के उन करोड़ों शोषित पीड़ित दलितों और अन्य पिछड़े वर्ग के ​लोगों के लिए थोड़े अच्छे दिन अब तक क्यों नहीं आये हैं​ जिनके के ​लिए बाबा साहेब आजीवन कड़ा संघर्ष करते रहें और उनके हित और उत्थान के लिए संविधान में अनेकों अधिकार देकर कानून बनाए।
मायावती ने आरोप लगाया कि आज भी बहुजन समाज को सत्ता के केंद्र से दूर रखने के लिए साम, दाम, दंड, भेद और राजनीतिक षड्यंत्रों का सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए बहुजनों को अपनी वोट की ताकत को पहचानना होगा। उसकी रक्षा पूरे जी जान से करनी होगी। इसी क्रम में उन्होंने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए अपील की कि बहुजन समाज जागरूकता के साथ इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले।
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को परिनिर्वाण दिवस पर पश्चिमी यूपी के जिलों को छोड़कर उत्तर प्रदेश के 12 मण्डलों के पार्टी के लोगों व बाबा साहेब के अनुयायियों ने लखनऊ में गोमती नदी के तट पर ‘डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल’ पर बड़ी संख्या में एकत्र होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। नोएडा में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनन्द ने बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। देश के अन्य राज्यों में बसपा के लोगों ने जोन स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करके बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *