एक हजार मुकदमों में फर्जी जमानत लेने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

0
285ff2db767ea72fe7e055b06eed5045

बांदा{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश शासन के अभियान ऑपरेशन शिकंजा के क्रम में तिंदवारी पुलिस ने फर्जी जमानतदारों पर निर्णायक कार्रवाई करते हुए एक बड़े गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित अब तक एक हजार से अधिक मुकदमों में फर्जी कागज़ात के आधार पर जमानत लेने की बात स्वीकार कर चुका है। तिंदवारी थाना पुलिस द्वारा पिछले दिनों दर्ज तीन मामलों में फर्जी आधार कार्ड, खसरा-खतौनी और फर्जी फोटो लगाकर विभिन्न गंभीर मामलों, विशेषकर एनडीपीएस एक्ट के आरोपियों की जमानत कराई जाने की शिकायतें मिली थीं।
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, अभिलेखीय सत्यापन, अभिसूचना संकलन और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों की तलाश तेज की। इसी क्रम में पुलिस टीम ने मुख्य अभियुक्त शिवस्वरुप उर्फ मास्टर, पुत्र शिवलाल, निवासी ग्राम भिंडौरा, थाना तिंदवारी, को इंद्रा नगर, कोतवाली नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
कड़ाई से पूछताछ में आरोपित ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि वह और उसके साथी पिछले कई वर्षों से फर्जी खसरा-खतौनी, आधार कार्ड और अन्य कूटरचित दस्तावेजों का प्रयोग कर जनपद बांदा ही नहीं, बल्कि अन्य जिलों में भी जमानत दिलाने का काम कर रहे थे। उसने स्वयं स्वीकार किया कि अब तक लगभग एक हजार से अधिक मामलों में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमानत ली जा चुकी है। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश कर दिया है तथा उसके साथ जुड़े अन्य वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। यह जानकारी तिंदवारी थानाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ने शनिवार को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *