बैंक ऑफ बड़ौदा ने रेपो आधारित ब्याज दर 0.25 फीसदी घटाई, 6 दिसंबर से होंगी प्रभावी

0
edfe48b3e6779ef2efb5af6889ea91a1

नई दिल्‍ली{ गहरी खोज }: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के प्रमुख नीतिगत दर रेपो रेट में कटौती के कुछ ही घंटों बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने शुक्रवार को रेपो रेट से जुड़े लोन पर ब्याज की दर में 0.25 फीसदी की कटौती करने की घोषणा की है। बीओबी की नई दरें 6 दिसंबर से प्रभावी होगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि बड़ौदा रेपो आधारित ऋण दर (बीआरएलएलआर) में 0.25 फीसदी की कटौती के बाद मौजूदा 8.15 फीसदी से घटकर 7.90 फीसदी हो जाएगी। बैंक ने कहा कि लोन पर ब्याज की नई दर 6 दिसंबर से प्रभावी होगी।
आरबीआई ने आज रेपो रेट को 5.50 फीसदी से घटाकर 5.25 फीसदी कर दिया है। इससे पहले केंद्रीय बैंक ने फरवरी और अप्रैल, 2025 में रेपो रेट में 25-25 आधार अंकों और जून में 0.50 फीसदी की कटौती की थी। आरबीआई ने तीन बार में नीतगत दरें 1 फीसदी घटाई थी। हालांकि, इसके बाद हुई दो बार समीक्षा बैठकों में कोई बदलाव नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *