गुजरात शिक्षा बोर्ड की बड़ी लापरवाही : धुलेंडी के दिन ही रख दिया बोर्ड का पेपर

0
e90fd91953a4181c8bc6065db3c626e8

4 मार्च की परीक्षा तारीख से विद्यार्थी और अभिभावक उलझन में

अहमदाबाद{ गहरी खोज }:गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी की गई समय सारिणी में बड़ी लापरवाही सामने आई है। 4 मार्च, जो कि धुलेंडी की सार्वजनिक छुट्टी है, उसी दिन बोर्ड की परीक्षाओं के पेपर रख दिए गए हैं। 4 मार्च को कक्षा 10 का सामाजिक विज्ञान, कक्षा 12 (सामान्य प्रवाह) का इतिहास, अर्थशास्त्र और लेखा के मूल तत्व, तथा कक्षा 12 (विज्ञान प्रवाह) का जीव विज्ञान का पेपर निर्धारित किया गया है।
छुट्टी के दिन परीक्षा तय होने से विद्यार्थी और अभिभावक उलझन में पड़ गए हैं। यह पहली बार नहीं है—2023 में भी ‘चेटी चांद’ के दिन परीक्षा रख दी गई थी, जिसे बाद में बदलना पड़ा था। इस बार भी तारीख बदलने की संभावना जताई जा रही है। उधर, बोर्ड परीक्षाओं के फॉर्म भरने की प्रक्रिया 7 नवंबर 2025 से 6 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन चलेगी। विद्यार्थी gseb.org पर नियमित शुल्क के साथ फॉर्म भर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *