डीटीसी की औसत मासिक आय 93.96 करोड़ रुपये पहुंची, पिंक टिकट सब्सिडी से अबतक 235.56 करोड़ रुपये की हुई प्राप्ति

0
3595f9039677f94db0df75e0e4e5a8e0

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में हुए नुकसान से खुद को उबारते हुए वित्त वर्ष 2025-26 में अपने आय स्रोतों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की है। दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने आज एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 में अप्रैल 2025 से लेकर अक्टूबर 2025 के बीच डीटीसी के वित्तीय स्थिति में तेजी से सुधार किया है, जिससे डीटीसी की औसत मासिक आय 93.96 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है, जबकि बीते वित्त वर्ष 2024-25 में यह औसत मासिक आय सिर्फ 68.54 करोड़ रुपए ही थी। डीटीसी की औसत मासिक आय में हो रही तेजी से वृद्धि से साफ है कि हमारी सरकार सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को आधुनिक और मजबूत करने के साथ ही अपने संसाधनों के प्रभावी प्रबंधन के जरिए डीटीसी को रेवेन्यू सरपल्स वाला संस्थान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
मंत्री ने कहा कि अप्रैल से लेकर अक्टूबर 2025 के बीच डीटीसी को बस टिकट से होने वाली कमाई 220.33 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। पिंक टिकट सब्सिडी से अबतक 235.56 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई है, जो महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना की सफलता को दर्शाता है और राजधानी दिल्ली में महिला सशक्तीकरण को भी बढ़ावा मिला है साथ ही महिलाओं के मुफ्त यात्रा से आर्थिक आत्मनिर्भरता भी बढ़ रही है।
पंकज कुमार सिंह ने कहा कि इस अवधि में स्पेशल हायर के अंतर्गत डीटीसी को होने वाली कमाई बढ़कर 63.40 करोड़ रुपये हो गई, जबकि बस पास की बिक्री से 36.38 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। इसी अवधि के दौरान डीटीसी को अन्य श्रोत (स्क्रैप की बिक्री, एफडी से ब्याज, विज्ञापन शुल्क, किराया प्राप्ति, पेनल्टी आदि) से हासिल होने वाली आय 102.04 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। दिल्ली परिवहन निगम के समग्र प्रदर्शन में तेजी से सुधार होने से अप्रैल से अक्टूबर तक कुल आय 658 करोड़ दर्ज की गई, जो डीटीसी की लगातार बेहतर होती आर्थिक प्रगति को दर्शाता है।
पंकज कुमार सिंह ने कहा कि ये आंकड़े दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने के हमारी सरकार के निरंतर प्रयासों का परिणाम हैं। डीटीसी की बढ़ती आय और पारदर्शी कार्यप्रणाली हमारी इस प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि हम दिल्ली के प्रत्येक नागरिक को सुलभ, सुरक्षित, विश्वसनीय और बेहद किफ़ायती परिवहन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम डीटीसी को और आधुनिक बनाने की दिशा में लगातार कार्य करते रहेंगे, ताकि दिल्ली वासियों को और बेहतर सार्वजनिक परिवहन की सुविधा मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *