कहीं कमजोर तो नहीं हो रहे आपके फेफड़े, शरीर में दिखाई दें ये लक्षण, तो तुरंत करवा लीजिए जांच
लाइफस्टाइल डेस्क { गहरी खोज }: प्रदूषण के प्रकोप ने कहर ढाया हुआ है। ऐसी परिस्थिति में फेफड़ों की खास देखभाल करना बेहद जरूरी है वरना आपके लंग्स डैमेज हो सकते हैं। क्या आपके मन में भी ये सवाल उठता है कि आखिर इस बात का पता कैसे लगाया जाए कि आपके फेफड़े कमजोर हो रहे हैं? अगर हां, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब फेफड़े कमजोर होने लगते हैं, तब शरीर में कुछ लक्षण नजर आते हैं, जिन्हें नजरअंदाज करना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।
खांसी का लक्षण- जरूरी नहीं है कि खांसी की समस्या मामूली ही हो। अगर खांसी 8 हफ्तों के बाद भी ठीक नहीं हो पा रही है, तो हो सकता है कि आप फेफड़ों से जुड़ी किसी समस्या का शिकार बन गए हों। इसके अलावा हर समय बलगम की समस्या बने रहना और फिर खांसते हुए खून आना, इस तरह के लक्षणों को आपको बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
सीने में दर्द- सीने में दर्द महसूस होने पर सावधान हो जाएं। कुछ लोग इस लक्षण को मामूली गैस-एसिडिटी समझ लेते हैं जबकि ये लक्षण फेफड़ों से जुड़ी समस्या का संकेत भी हो सकता है। इसके अलावा फेफड़ों में बार-बार संक्रमण होना भी लंग हेल्थ के लिए खतरे से खाली नहीं है। ब्रोंकाइटिस या फिर निमोनिया जैसी सम्सयाएं फेफड़ों की कमजोर सेहत की तरफ इशारा कर सकती हैं।
सांस लेने में दिक्कत- क्या आपको सांस लेने में तकलीफ महसूस होती है? अगर हां, तो ये लक्षण भी फेफड़ों के डैमेज होने का संकेत साबित हो सकता है। इसके अलावा सांस लेते समय सीटी जैसी आवाज आना भी खतरे की तरफ इशारा कर सकता है। इस तरह के लक्षण एक साथ नजर आएं, तो बिना देरी किए अपना चेकअप करवा लीजिए वरना बाद में आपको पछताना भी पड़ सकता है।
