भारत-रूस शिखर सम्मेलन में नागरिक परमाणु सहयोग पर MoU पर हस्ताक्षर करेगा रूस
मॉस्को{ गहरी खोज }: रूस की कैबिनेट ने भारत के साथ नागरिक परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दे दी है। इस MoU पर हस्ताक्षर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की 4–5 दिसंबर को भारत यात्रा के दौरान होंगे।
रूस की परमाणु कंपनी रोसएटम, जो तमिलनाडु के कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र में कई रिएक्टर बना रही है, को रूसी सरकार की ओर से संबंधित भारतीय प्राधिकरणों के साथ इस MoU पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दी गई है, स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार। मंगलवार को भारतीय मीडिया से बातचीत में, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने बताया कि रोसएटम के CEO अलेक्सी लिगाचेव शिखर वार्ता में छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों के निर्माण सहित कई प्रस्तावों की पूरी सूची लेकर आएंगे। पहले की रिपोर्टों से पता चलता है कि रोसएटम ने भारत में उन्नत रूसी-डिज़ाइन वाले रिएक्टरों का स्थानीय निर्माण करने की तत्परता भी जाहिर की है।
