खांसी सिरप मामला: प्रतिबंधित दवा के अवैध भंडारण और व्यापार में लखनऊ से चौथा आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ{ गहरी खोज }: प्रतिबंधित खांसी सिरप और कोडीन युक्त अन्य दवाओं के अवैध भंडारण व व्यापार के मामले में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने लखनऊ से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने बताया। मंगलवार को पुलिस महानिदेशक कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, STF को लंबे समय से फेंसाडिल खांसी सिरप और कोडीन युक्त अन्य दवाओं के अवैध भंडारण और नशीले पदार्थों के रूप में उपयोग के लिए किए जा रहे व्यापार की जानकारी मिल रही थी। सूत्रों ने खुलासा किया कि ये दवाएं उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों के साथ-साथ उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, असम, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तक भेजी जा रही थीं। इसके बाद STF और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने एक संयुक्त जांच समिति बनाई, जिसके द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध फेंसाडिल खांसी सिरप बरामद किया गया। इस संबंध में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान STF ने 12 नवंबर को दो आरोपियों—विभोर राणा और विशाल सिंह—को गिरफ्तार किया था। एक अन्य आरोपी अमित कुमार सिंह उर्फ अमित टाटा को 27 नवंबर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने चौथे आरोपी आलोक प्रताप सिंह की भूमिका का खुलासा किया। मंगलवार को सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित पलासियो मॉल के पास से आलोक प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया, बयान में कहा गया। अन्य गैंग सदस्यों की जानकारी के लिए उससे पूछताछ की जा रही है, बयान में जोड़ा गया।
