रुपये में जारी गिरावट से शुरुआती कारोबार में लुढ़के शेयर बाजार
मुंबई{ गहरी खोज }: रुपये में ऐतिहासिक गिरावट से बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट रही। सेंसेक्स 12.37 अंक की बढ़त में 85,150.64 अंक पर खुलने के बाद लाल निशान में चला गया। खबर लिखे जाते समय यह 248.67 अंक (0.29 प्रतिशत) नीचे 84,889.60 अंक पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक 27.30 अंक गिरकर 26,004.90 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 90.50 अंक यानी 0.35 प्रतिशत लुढ़ककर 25,941.70 अंक पर था। रुपये में ऐतिहासिक गिरावट से शेयर बाजार पर दबाव है। भारतीय मुद्रा आज सुबह 90.15 रुपये प्रति डॉलर के स्तर तक टूट गयी और फिलहाल 90.0950 रुपये प्रति डॉलर पर है। शेयर बजारों में आईटी को छोड़कर सभी सेक्टरों में बिकवाली हावी रही। सबसे अधिक दबाव सार्वजनिक बैंकों, वित्त, ऑटो, एफएमसीजी, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, धातु और तेल एवं गैस कंपनियों पर दिखा।
