मचान पर जिंदा जलाए गए युवक की मौत, महिला की हालत गंभीर

0
f4780fa0258dc5f1b20cf6115e230ca6

जयपुर{ गहरी खोज }: मौखमपुरा इलाके में तीन दिन पहले हुई दिल दहला देने वाली घटना में सोमवार देर रात 60 फीसदी से ज्यादा जले युवक कैलाश गुर्जर (25) ने एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ दिया। 45 फीसदी तक झुलसी उसकी प्रेमिका सोनी गुर्जर गंभीर हालत में अब भी अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रही है।
मौखमपुरा थाना प्रभारी सुरेश कुमार गुर्जर के अनुसार कैलाश बाड़ोलाव गांव का निवासी था, रोज की तरह खेत के मचान पर सो रहा था। शुक्रवार देर रात उसकी शादीशुदा प्रेमिका सोनी उससे मिलने खेत पर पहुंची। इसी दौरान महिला के चाचा ससुर बिरदीचंद गुर्जर (57) और जेठ गणेश गुर्जर (41) भी उसके पीछे-पीछे वहां पहुंच गए।
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपितों ने युवक युवती को मचान पर ही बांध दिया और उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। रात करीब तीन बजे पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।
चौंकाने वाली बात यह है कि इस वारदात की जड़ एक पुरानी पारिवारिक रंजिश में छिपी है। सोनी गुर्जर विधवा है और उसके दो बच्चे हैं। वहीं कैलाश शादीशुदा है। दोनों परिवारों का एक-दूसरे से मतभेद तब से चल रहा था जब एक साल पहले सोनी के जेठ के बेटे और कैलाश के भाई की बेटी ने लव मैरिज कर ली थी। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच बातचीत बिल्कुल बंद हो गई थी।
इसी तनाव के बीच शुक्रवार की रात हुई यह घटना पूरे इलाके को सन्न कर गई। पुलिस ने दोनों आरोपितों बिरदीचंद और गणेश को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है, जबकि अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती सोनी गुर्जर का उपचार लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *