क्रिकेट मैच में मोबाइल चोरी करने वाला तीनपहाड़ गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

0
c9c86429e54cb80a1b30ae02bd884f6c

रांची{ गहरी खोज }: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच के दौरान उमड़ी भारी भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह को रांची पुलिस ने धर दबोचा है। यह गिरोह झारखंड के साहेबगंज जिले के तीनपहाड़ और तीनझाड़ी थाना क्षेत्र से आया था। पुलिस ने इनके पास से आठ चोरी के मोबाइल और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार हुए अभियुक्त में देव कुमार, राजू कुमार और दीपक कुमार शामिल है।
एसएसपी राकेश रंजन के आदेश पर जिले भर में एंटी-क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान दलादली टीओपी क्षेत्र के ललगुटवा ओवरब्रिज के नीचे चौक पर पुलिस बल चेकिंग कर रहा था।
चेकिंग के दौरान, एक बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस बल ने दौड़ाकर पकड़ लिया। इनकी तलाशी लेने पर इनके पास से कुल छह मोबाइल फोन बरामद किया गया। इनके साथ 12 वर्ष का एक किशोर भी पाया गया। पूछताछ में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि ये सभी साहेबगंज से आए हैं और विशेष रूप से भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका एक दिवसीय मैच के दौरान उमड़ी भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी करने के इरादे से आए थे।
उन्होंने बताया कि उनके गिरोह के तीन अन्य सदस्य अभी भी मैच खत्म होने का इंतजार कर रहे थे, ताकि वे और भी मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे सकें। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर पुलिस ने तुरंत छापामारी की और गिरोह के एक और अपराधी को दो मोबाइल के साथ स्टेडियम के पास से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, गिरोह के दो अन्य सदस्य पुलिस के डर से कहीं छुप गए। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *