विमान ईंधन 5.5 प्रतिशत महंगा, वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर सस्ता

0
2025_12$largeimg01_Dec_2025_145912817

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार से विमान ईंधन के दाम करीब 5.5 प्रतिशत बढ़ा दिये हैं जबकि 19 किलोग्राम वाले रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में आज से विमान ईंधन की कीमत 5133.75 रुपये (5.43 प्रतिशत) बढ़कर 99,676.77 रुपये प्रति किलोलीटर हो गयी है। इससे पहले नवंबर में कीमत 0.83 प्रतिशत बढ़कर 94,543.02 रुपये प्रति किलोलीटर रही थी। अक्टूबर में भी इसकी कीमत तीन प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी थी।
कोलकाता में आज से विमान ईंधन 4.94 प्रतिशत महंगा होकर 1,02,371.02 रुपये प्रति किलोलीटर मिलेगा। मुंबई में इसकी कीमत 5.46 फीसदी और चेन्नई में 5.31 फीसदी बढ़ाकर क्रमश: 93,281.04 रुपये और 1,03,301.80 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गयी है।
वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगातार दूसरे महीने कटौती की गयी है जबकि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर आज से 10 रुपये सस्ता हो गया है। नवंबर में यह पांच रुपये सस्ता हुआ था। अब दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 1,580.50 रुपये का मिलेगा। कोलकाता में भी इतनी ही कटौती के साथ इसकी कीमत 1,684 रुपये कर दी गयी है।
मुंबई और चेन्नई में इसकी कीमतों में 10.50 रुपये की कटौती की गयी है और आज से यह क्रमश: 1,531.50 रुपये तथा 1,739.50 रुपये का हो गया है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 08 अप्रैल 2025 के बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में इसकी कीमत 853 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये है।
तेल विपणन कंपनियां अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और गैस की कीमतों में हुए बदलावों तथा डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर के आधार पर रसोई गैस और विमान ईंधन के दामों की हर महीने समीक्षा करती हैं और आम तौर पर हर महीने की पहली तारीख से नयी कीमतें लागू कर दी जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *