सर्दी से बचाव की तैयारियां तेज, डीएम ने व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश

0
35af5c9702dcc0e7be6bccc8a1c7ad2e

औरैया{ गहरी खोज }: बढ़ती ठंड एवं संभावित शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में आयोजित जूम मीटिंग के दौरान सभी उप जिलाधिकारियों व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। डीएम ने स्पष्ट कहा कि सर्दी के मौसम में किसी भी असहाय, मजदूर या बेसहारा व्यक्ति को खुले में सोने की नौबत न आए, इसके लिए रैन बसेरों में सभी आवश्यक सुविधाएं समय रहते सुनिश्चित कर ली जाएं। साथ ही ऐसे स्थानों की भी पहचान कर ली जाए, जहाँ आवश्यकता पड़ने पर अलाव जलाए जा सकें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि तहसील व ब्लॉक स्तर पर टीम बनाकर बेसहारा एवं असहाय लोगों की सूची तैयार की जाए, ताकि शीतलहर के दौरान उन्हें समय पर कंबल वितरित कर सर्दी से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई जरूरतमंद बिना सहायता के न रहे।
सीएम आरोग्यम शिविरों का उल्लेख करते हुए डीएम ने कहा कि प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को आयोजित शिविरों में ग्राम एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। विभागीय अधिकारी स्वयं शिविरों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें और आने वाले जरूरतमंदों को पात्रता के अनुरूप लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
गोआश्रय स्थलों पर मौजूद गोवंश को सर्दी से बचाने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टाट-पट्टी, भूसा, चारा एवं दाना की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी गोवंश को ठंड में परेशानी न हो। डीएम ने चेताया कि लापरवाही की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *