मेडिका अस्‍पताल में की गई दर्जनों लोगों की निःशुल्क नेत्र जांच

0
bab73588b2a5522f1461781a23f0e6ea

रांची{ गहरी खोज }: मेडिका हॉस्पिटल और मेडिका आई अस्पताल के सहयोग से शनिवार को विद्यानगर, हरमू में निःशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी हॉस्पिटल के पीआरओ पौरुष जैन ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर में दर्जनों लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई, जिनमें 9 लोग मोतियाबिंद से ग्रसित पाए गए। इन सभी मरीजों का निःशुल्क उपचार अस्पताल में उपलब्ध कराया जाएगा।
शिविर के संचालन में आई कमिटी और स्थानीय स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आयोजन में तकनीशियन और नर्सिंग स्टाफ ने प्रतिभागियों को निःशुल्क परामर्श और जांच सुविधा प्रदान की गई। शिविर में आए लोगों को प्रारंभिक जांच, आंखों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और मोतियाबिंद उपचार से जुड़ी जानकारी भी दी गई। उन्होंने बताया कि कैम्प का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क नेत्र स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और नेत्र रोगों के प्रति जागरूक करना था।
इस अवसर पर भगवान महावीर अस्पताल संस्थान के अध्यक्ष संतोष जैन पाटनी, सचिव पंकज सेठी, उपाध्यक्ष गोविंद सरावगी, कमल विनाइकया, सह सचिव रोहित जैन, अमित जैन, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र छाबड़ा, अस्पताल के टेक्नीशियन, शिवानंद प्रसाद, दुब्राज महतो नर्सिंग स्टाफ़ सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *