चोरी की घटना के नौ दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, पीड़ित ने एसपी से की शिकायत

0
787c86a0e32cbe0498a9cdd8387a7581

उरई{ गहरी खोज }: उरई कोतवाली क्षेत्र में नौ दिन पहले यानि 20 नवंबर एक महिला के साथ जेवर चोरी की वारदात हुई थी। लेकिन घटना के इतने बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। इससे परेशान पीड़ित ने अब पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार से शिकायत कर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
कानपुर नगर की रहने वाली सुष्मिता सिंह एक शिकायती पत्र देने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। पीड़ित ने बताया कि 20 नवंबर दोपहर 2 बजे के बीच उरई स्टेशन से प्राइवेट बस स्टैंड जाते समय अज्ञात चोरों ने उनका बैग चुरा लिया था। बैग में लगभग 6 से 8 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात थे।
सुष्मिता ने उसी रात करीब 9 बजे कोतवाली उरई में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की और न ही कोई कार्रवाई की है। पिछले नौ दिनों से उसे थाना और चौकियों के बीच भटकाया जा रहा है। महिला ने खुद भाई और पति के साथ मिलकर सबूत के तौर पर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपे थे। पीड़ित ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *