आज़मगढ़ में पुलिसकर्मी मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार

0
180e80f78d69bdcfe8309ab2ce050052

आज़मगढ़{ गहरी खोज }: जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ गांजा बेचते पकड़े गए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित जिले के लालगंज सीओ के कार्यालय में मुख्य आरक्षी (डाक पैरोकार) के पद पर तैनात है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में जनपद में नशे के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत देवगांव कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की रात चौकी इंचार्ज लालगंज सुभाष तिवारी अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि हाईवे मोड़ पकड़ी खुर्द रोड के पास एक व्यक्ति अवैध गांजा बेच रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और एक व्यक्ति को बिना कोई मौका दिए पकड़ लिया। पकड़ा गया आरोपित दीपक चौधरी पुत्र कृष्णा चौधरी, निवासी अशोक नगर कालोनी, दानियालपुर नक्कीघाट, थाना सारनाथ, जनपद वाराणसी है। जो लालगंज क्षेत्राधिकारी कार्यालय में डाक पैरोकार के पद पर तैनात है। तलाशी के दौरान एक पन्नी से चार पुड़ियों में रखा कुल 38 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। सीओ लालगंज भूपेश कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपित ने अपने पद की गरिमा के विपरीत कार्य को अंजाम दे रहा था। उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *