ट्रेलर की टक्कर से पिता-बेटी की मौत, मां घायल

0
4cd3102a53d04eef2cbd9417bea42027

उदयपुर{ गहरी खोज }: डबोक थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। यहां चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्स लेन हाईवे पर एयरपोर्ट के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को ओवरटेक करने के दौरान अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार पिता और 11 वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के समय तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर उदयपुर से भटेवर की ओर जा रहे थे।
डबोक थानाधिकारी हुकम सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान भोपा-मगरी निवासी देवीलाल वसीटा (46) और उनकी बेटी देवासी वसीटा (11) के रूप में हुई है। दोनों ट्रेलर के नीचे आने के कारण मौके पर ही कुचले गए। वहीं पीछे बैठी कला वसीटा (43) बाइक से दूर दूसरी ओर गिर गईं, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से एमबी हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
सिंह ने बताया कि बताया जा रहा है कि ट्रेलर चालक ओवरटेक करने के प्रयास में संतुलन बिगड़ने से बाइक से टकरा गया। हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर को बरामद कर थाने में खड़ा करा दिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति भी बन गई। स्थानीय होटल और ढाबा संचालकों ने घायल महिला की मदद कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *