दलित लेखपाल के आत्महत्या के मामले को लोकसभा में उठायेंगे: अखिलेश
फतेहपुर{ गहरी खोज }: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि दलित लेखपाल के आत्महत्या के मामले को लोकसभा में उठाया जायेगा। श्री यादव शुक्रवार देर शाम मृतक लेखपाल के आवास पहुंचे और उनके परिजनो का ढांढस बंधाया। इस अवसर पर उन्होने मृतक के परिजनो को दो लाख रुपये का चेक सौंपा। उन्होने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मृतक दलित बीएलओ का मुद्दा लोकसभा में उठाया जाएगा। दलित लेखपाल की आत्महत्या के लिए जो भी दोषी अधिकारी हैं उन पर अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
