केंद्रीय वित्त मंत्री ने अमरावती में 15 बैंकों और एलआईसी के नए मुख्यालयों का किया शिलान्यास

0
fe514c04820a19ffe968a0e90a460438

अमरावती काे राजधानी बनाने के लिए यहां के किसानों ने ज़मीन देकर बड़ा त्याग किया: सीतारमन
राजधानी निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने हमसे ज़्यादा तेज़ी से 15,000 करोड़ रुपये दिए: मुख्यमंत्री

अमरावती{ गहरी खोज }: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि किसी भी प्रदेश की राजधानी का निर्माण फिर से आरंभ करना एक यज्ञ जैसा है। एक प्रणाली के हिसाब से नई राजधानी बनाना कोई आम बात नहीं है। अमरावती काे राजधानी बनाने के लिए यहां के किसानों ने ज़मीन देकर बड़ा त्याग किया है। भविष्य में कहीं भी राजधानी बनाने के लिए अमरावती से प्रेरणा ली जाएगी।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार काे यहां अमरावती में 15 बैंकों और जीवन बीमा कंपनियों के मुख्यालय के भवन का शिलान्यास करने के एक जनसभा काे संबाेधित कर रही थीं। उन्हाेंने कहा कि अमरावती काे राजधानी बनाने के काम ने अब रफ़्तार पकड़ ली है। किसानों ने यहां राजधानी बनाने के लिए ज़मीन देकर बड़ा त्याग किया है। भविष्य में कहीं भी नई राजधानी बनाने के लिए अमरावती के लाेगाें से प्रेरणा ली जाएगी।
केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहाकि एक ही जगह पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और जीवन बीमा कंपनियों का होना बहुत कम होता है। बैंकों की पहली ज़िम्मेदारी ऐसे लोगों को अच्छी सेवा देना है ताकि उन्हें कोई दिक्कत न हो। उन्हाेंने कहा कि किसानों की फ़सलों काे बाहर भेजने के लिए विशेष रेलगाड़ी चल रही हैं। महाराष्ट्र से केले और तमिलनाडु से नारियल भेजे जा रहे हैं।
केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहाकि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्र बाबू यहां सब्ज़ियों और फलों का हब बनाने और इन्हें बाहर भेजने के लिए बेहतर परिवहन की व्यवस्था के बारे में सोच रहे हैं। बैंकों को इसके लिए सहयोग करना चाहिए। बैंकर्स को फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट्स लगाने में मदद करनी चाहिए। उन्हाेंने का कि राज्य की जनता को ऐसे मुख्यमंत्री पर गर्व होना चाहिए जो अमरावती का राजधानी निर्माण का भार अपने कंधों पर उठा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि अमरावती अच्छी तरह से विकसित होगा।
जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि राजधानी बनाने के लिए किसान अपनी मर्ज़ी से आगे आए हैं। उन्होंने 34 हज़ार एकड़ ज़मीन देने वाले किसानों को धन्यवाद दिया। उन्हाेंने यहां 15बैंकों और सार्वजनिक क्षेत्र के जीवन बीमा के के कंपनियां के मुख्यालय के बनाने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति राज्य की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजधानी अमरावती का काम फिर से शुरू करने का संकल्प लिया है। अमरावती का काम तेज़ी से चल रहा है और मार्च 2028 तक पूरा हो जाएगा। इसके लिए निर्मला सीतारमण का विशेष आभार।
उन्हाेंने कहा कि राजधानी निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने हमसे ज़्यादा तेज़ी से 15,000 करोड़ रुपये दिए गए हैं। आज 1,334 करोड़ रुपये के लागत से अलग-अलग बैंकों और जीवन बीमा कंपनियों की बिल्डिंग का शिलान्यास किया गया। सभी कार्यालय एक ही जगह पर बनाना एक ज़रूरी मुद्दा है। इससे 6,576 स्थानीय लोगों को नौकरी और क्षेत्र से जुड़े रोजगार प्राप्त होगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू ने कहा कि निर्मला सीतारमण बहुत तेज़ी से फैसले लेती हैं। उन्होंने याद दिलवाया कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधार हर वर्ग को राहत मिली और खपत व अर्थव्यवस्था को तेजी का रफ्तार भी मिली है। बाबू ने कहा कि सीतारमण ने सुपर जीएसटी सुधारों से आर्थिक विकास पक्का करने के लिए कड़ी मेहनत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *