कांग्रेस पार्टी के पास कुछ नहीं बचा : ओपी राजभर

0
3a1aeb1080df53bdc4b5244a752486e3

सुलतानपुर{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर में यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी ओपी राजभर ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। कहा कि पार्टी के पास कुछ नहीं बचा है और वह केवल ‘झूठे पे-पे’ चिल्ला रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अभी बिहार में देखा न, 6 सीट बच पाई, यूपी में दो बची है। कांग्रेस को अपना संगठन मजबूत करना चाहिए, सिर्फ बोलने से कुछ मिलने वाला नहीं है।
ओपी राजभर ने नगर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ शुक्रवार को एसआईआर कार्य के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बीएलओ ड्यूटी में लगे कर्मचारियों पर दबाव के सवाल पर कहा कि कोई दबाव नहीं है। उन्होंने बताया कि अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं और यदि किसी कर्मचारी या बीएलओ को कोई दिक्कत होती है, तो वे अपनी बात अधिकारियों तक पहुंचा सकते हैं। उन्होंने उदाहरण दिया कि महिला बीएलओ को समस्या होने पर अध्यापक, पंचायत सहायक और ग्राम पंचायत अधिकारी उनकी सहायता के लिए लगाए गए हैं।
प्रधानमंत्री द्वारा मूर्तियां स्थापित करने के सम्बंध में राजभर ने कहा कि पांच सौ वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में भव्य भगवान राम का मंदिर बना है। उन्होंने इसे एक अच्छी पहल बताया कि प्रधानमंत्री गोवा और कर्नाटक में मूर्तियां स्थापित करा रहे हैं। जिले मे एसआईआर कार्य की प्रगति पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिले में 52 प्रतिशत काम ऑनलाइन पूरा हो चुका है। लक्ष्य 90 प्रतिशत तक इसे पूरा करने का है। शेष 10 प्रतिशत में उन लोगों के नाम हटाए जाएंगे जिनकी मृत्यु हो चुकी है या जो दूसरे राज्यों में बस गए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फॉर्म भरकर जमा करने में कोई दिक्कत नहीं है और 9 दिसम्बर के बाद एक महीने का समय होगा जिसमें 13 दस्तावेजों में से कोई एक जमा करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *