आबकारी विभाग की कार्रवाई, 35 लीटर महुआ शराब जब्त

0
68262e24827fa824dcd2fe90614aafab

बलौदाबाजार{ गहरी खोज }: जिले के पलारी क्षेत्र अंतर्गत आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने आज 35 लीटर महुआ शराब जब्त किया । जब्त शराब का बाजार मूल्य 7 हजार रुपये है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना पलारी के ग्राम खैरी में आरोप‍ित लख्खीराम निवासी कानाकोट के कब्जे से 10 लीटर हाथभठ्ठी महुआ शराब जब्त किया गया। साथ ही पुलिस ने तलाशी लेने पर 600 किलो ग्राम महुआ लाहन एवं 5 लीटर क्षमता वाली 5 नग जरीकेन में भरी कुल 25 लीटर महुआ शराब नाला में लावारिस हालात में बरामद हुई एवं महुआ लाहन की सेंपल लेकर सभी लाहन को मौके पर नष्ट किया गया। कुल महुआ शराब 35 लीटर का बाजार मूल्य 7 हजार रुपये एवं 600 किलोग्राम लाहन का बाजार मूल्य 36 हजार रुपये का होना पाया। आरोप‍ित के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क(च) 34(2) 59(क), प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया एवं अज्ञात आरोपित की पतासाजी की जा रही है। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश कुमार सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक पी.माधव राव, नगर सैनिक दुर्गेश्वरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *